सिस्टिवा बीज उपचार विभिन्न प्रकार के मिट्टी और बीज जनित रोगों से नियंत्रण देता है। मूँगफली की कालीजड़ और आलू मै ब्लैक स्क्रफ का नियंत्रण बेजोड़ होता है, इसका मतलब है आपकी फसल के सफर की एक शानदार शुरुआत।
ओपेरा बीमारियों पर नियंत्रण की अपनी बेहतरीन क्षमता और अपने उन्नत पौध स्वास्थ्य लाभों के बल पर आपकी पैदावार की गुणवत्ता और उपज की मात्रा को बेहतर बनाता है