खेती और फसल संरक्षण

टिन्ज़र™

मक्का की खेती करने वाले किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है खरपतवारों की रोकथाम करना और टिन्ज़र के साथ आप अपने मक्का के खेत में संकरी पत्ती तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की रोकथाम बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

 

बीएएसएफ का टिन्ज़र™ चुनिए - यह मक्का के लिए सबसे अच्छा खरपतवारनाशक है जो कि भारत भर के अनेक तरक्की पसंद किसानों का आजमाया और परखा हुआ है।

Tynzer

फायदे

•  संकरी पत्ती तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की असरदार तरीके से रोकथाम
•  सुरक्षित तथा हरी भरी मक्का की फसल
•  ज्यादा पैदावार का फायदा

Contact Us

यह कैसे काम करता है?

टिन्ज़र™ मक्का के लिए टोपरामेजोन युक्त एक चुनिंदा खरपतवारनाशक है, एक बार इस्तेमाल किए जाने पर, टिन्ज़र™ खरपतवारों की जड़ों व पत्तों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और यह तुरंत कार्य करना शुरू कर देता है खरपतवार मिट्टी से पोषक तत्व लेना बंद कर देते हैं और 10 से 12 दिनों में यह खरपतवारों की जड़ों से रोकथाम करता है। खरपतवारों पर बेहतर असर पाने के लिए हमेशा इसे फ्लक्स और आउटराइट के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।


इस्तेमाल का तरीका

टिन्ज़र™ का इस्तेमाल तब किया जाना चाहिए, जब संकरी पत्ती वाले खरपतवार 2 से 3 इंच ऊंचे हों तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार 2 से 3 पत्ती की अवस्था में हो। ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल करते समय मिट्टी में अच्छी नमी हो तथा अगले 2 से 3 घंटे में बारिश होने की संभावना न हो।
1 एकड़ में इस्तेमाल के लिए, 9.5 लीटर साफ पानी में 30 मिली टिन्ज़र™ और 500 ग्राम फ्लक्स मिलाकर स्टॉक घोल तैयार करें और इस घोल के 1 लीटर को 16 लीटर की क्षमता वाले नैपसेक स्प्रे पम्प टैंक में भरें तथा टैंक में ऊपर से सीधा 30 मिली आउटराइट डालें। 1 एकड़ खेत के लिए 10 पम्प का इस्तेमाल करें।


•  आपको टिन्ज़र™ के साथ फ्लक्स मुफ्त मिलेगा।
•  टिन्ज़र™ के लिए फ्लैट फैन जैसे खरपतवारनाशक छिड़काव नोज़ल का इस्तेमाल करें।
•  टिन्ज़र™ का संचालन और इस्तेमाल करते समय निजी सुरक्षा साधनों का इस्तेमाल करें।

इस्तेमाल संबंधी जानकारी-

मक्का
फसल लक्षित खरपतवार

मात्रा/इस्तेमाल की दर 

 कब छिड़काव करें   PHI
मक्का मधाना, 
टेकरी घास, 
मकरा,
सावा घास,
क्लोरिस 
बटटा, 
टेवरिया, 
कुंजरू, 
जंगली चौलाई, चिरपोट, 
गारूंडी, 
हिरणखुरी,
सेलोटिया अर्जेन्टिया
30 मिली टिन्ज़र + 
300 मिली आउटराइट प्रति एकड़
जब संकरी पत्ती वाले खरपतवार 2 से 3 इंच ऊंचे हों तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार 2 से 3 पत्ती की अवस्था में हों.  

टिन्ज़र का मिश्रण बनाने का सही तरीका

{"preview_thumbnail":"/sites/basf.in/files/styles/video_embed_wysiwyg_preview/public/video_thumbnails/gWVeGCigCbw.jpg?itok=-GbGZ_Lm","video_url":"https://youtu.be/gWVeGCigCbw","settings":{"responsive":1,"width":"854","height":"480","autoplay":0},"settings_summary":["Embedded Video (Responsive)."]}

डाउनलोड्स